बनमनखी (पूणियां ) – विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा संत महर्षि बाल्मीकि जी का जन्म दिवस महादलित टोला के नरसिंह मंदिर बनमनखी में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा की संत बाल्मीकि का जन्म महर्षि कश्यप और अदिति की 9वीं संतान वरूण और पत्नी चषणी के घर हुआ था बचपन में भील समुदाय के लोग उन्हें चुराकर ले गये थे। एवं उनका परवरिश भी भील समाज में हुई। बाल्मीकि से पहले उनका नाम रत्नाकर हुआ करता था जो जंगल में गुजरने वाले लोगों से लूटपाट करता था। एक बार नारद मुनी जंगल के रास्ते गुजर रहे थे तो उन्हें भी बंदी बना लिया नारद जी ने रत्नाकर से पूछा तुम्हारे पाप का भागी तुम्हारे परिवार के सदस्य होगें। डाकू ने अपने परिवार से पूछा तो कोई सदस्य जिम्मेवारी नही ली तो, डाकू रत्नाकर से संत महर्षि बाल्मीकि बन गये और पूरी रामायण लिख डाली । महादलित बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, विक्रम ऋषि , देवो मंडल, लछमन रिषि, विलछन रिषि, उपेन्दर पौद्दार, पप्पू कुमार आदि। updated by gaurav gupta

loading...