पत्रकार की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

बनमनखी(पूर्णियां) – अररिया के रानीगंज से एक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। पत्रकारों की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च में स्थानीय बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। मार्च स्थानीय नेहरू चौक से निकल कर सभी मुख्य चौक चौराहों से होते हुए पुनः नेहरू चौक पर पहुंचा। जहां दिवंगत पत्रकार की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां सभी ने एक स्वर में पत्रकार की हत्या की जमकर भर्त्सना की। सभी ने पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्यारे को फांसी देने, पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की वकालत की। इस अवसर पर पत्रकार रणजीत कुमार, सोहन कुमार, विजय साह, गौरव गुप्ता, बिट्टू कुमार,बंकु शर्मा, मिथिलेश कुमार, शंकर पोद्दार, रामदेव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार गुप्ता, अनिल चौधरी, राजेश पासवान, रविन्द्र कुमार यादव, शिवशंकर तिवारी, श्यामदेव पासवान, राजा कुमार, दिनेश चौधरी, देवनारायण रजक, दिनेश चौधरी, सुरेश सेठिया, आयुष कुमार मिश्र, सचिन कुमार, रवीन्द्र यादव, नीरव गुप्ता, आयुश, राजा मंडल आदि उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...