जानकीनगर (पूर्णिया): नगर पंचायत स्थित चोपड़ा बाजार में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नवनिर्वाचित पहले उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार के द्वारा अपने स्तर से प्रमुख स्थान रेलवे स्टेशन चौक, लाईन बाजार, नेहरू चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर अलाव का व्यवस्था किया गया.

मौके पर उप मुख्य पार्षद सुनील ने बताया कि ठंड अभी चरम पर है, लेकिन अभी नवगठित नगर पंचायत सुचारू रूप से संचालित नही है. इसलिए अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं और जरूरत के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी से बात किया जायेगा.

मौके पर मणिलाल सुराणा, गोवर्धन रजक, नरेश यादव, किशोर दास, जीतमल दुग्गड़, मलय दास, संजय कुमार, अभाविप के विभाग संयोजक पूर्णिया – अररिया अभिषेक आनंद, धर्मेंद्र कुमार सक्सेना सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...