जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती रश्मि सिन्हा, सभी बाल विकस परियोजना पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक/जिला प्रबंधक महिला विकास निगम के साथ आई.सी.डी.एस. एवं वन स्टाॅप सेन्टर-सह-महिला हेल्प लाईन की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।

अनुश्रवण – केन्द्र निरीक्षण के दौरान सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर मिनु का अनुपालन किया जाय एवं सेविका/सहायिका तथा बच्चे केन्द्र पर पोशाक में उपस्थित रहेंगे साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को अधिक से अधिक केन्द्रों के निरीक्षण हेतु निदेश दिया गया।

आँगनवाड़ी केन्द्र भवन की समीक्षा के दौरान सभी खराब चापाकलों की मरम्मती एवं सभी केन्द्रों पर नल का जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा एवं 15वीं वित्त से निर्माण होने वाले आँगनवाड़ी केन्द्र भवनों को शीघ्र ही पूर्ण करने का निदेश दिया गया। निर्माणाधीन केन्द्र भवन को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया अन्यथा संबंधित संवेदक पर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।

ग्रोथ चार्ट/वजन मशीन:- समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बाल विकास परियोजना अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन खराब है अथवा नहीं है, जिसे मानक के तहत उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रेफरल अस्पताल, घोषी भेजने का निदेश दिया गया।

सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करें। योजना में कोताही बरते जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

परवरिश योजना के समीक्षा के दौरान सभी योग्य लाभार्थियों को उक्त योजना का लाभ सुनिश्चित करने का निदेश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया।

महिला हेल्प लाईन की समीक्षा में सभी लंबित वादों का शीघ्र निपटारा करने का निदेश जिला परियाजना प्रबंधक को दिया गया।

बाल विकास परियोजना कार्यालय, मखदुमपुर, घोषी एवं काको का ताला तोड़कर चोरी की सूचना से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

फोर्टिफाई चावल का उठाव कर यथाशीघ्र सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर टी0एच0आर0 वितरण करने का निदेश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...