जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जन सहयोग से संचालित जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में चल रहे राजेन्द्र जिला पुस्तकालय से पढ़कर प्रियांषु ने बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुआ। अब अंचलाधिकारी बनकर जिले का नाम रौशन करेंगे। प्रियांशु ठाकुरवाड़ी निवासी मनोज कुमार के पुत्र है। मनोज कुमार रघु सरोज बीएड कॉलेज में सहायक लाईब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं। मध्यमवर्गीय परिवार का प्रियांशु काफी मेहनती एवं लगनशील होने के कारण पहली बार में परीक्षा में सफल हुआ। राजेन्द्र पुस्तकालय के उपाध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं सचिव संतोष श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के हाथों इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

updated by gaurav gupta 

loading...