जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – नेहरू युवा केन्द्र जहानाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में जहानाबाद प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एक्सचेंज टावर स्थित ECA कौचिंग सेंटर में किया गया जिसमें जहानाबाद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से युवा भाग लिए ।इस प्रतियोगिता में खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की , द्वितीय स्थान सोहनी कुमारी एवं तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया जिसका घोषणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व SFD प्रमुख एवं ECA कौचिंग का डायरेक्टर सुमन कुमार ने किया ।इसके साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति वहाँ उपस्थित सभी युवाओं को शपथ दिलाया गया।युवाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रम कुमार ने कहा कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही था बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी ।महात्मा गाँधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता का सेवा करें ।इस कार्यक्रम में दर्जनों युवा भाग लिया ।

updated by gaurav gupta 

loading...