अररिया। सिकटी प्रखण्ड के दहगामा पंचायत मे बाढ़ से पुल क्षतिग्रस्त होने से अवागमन बाधित। बिहार में प्रतिवर्ष की भाती बाढ़ ने दस्तक दे दी है आप को बता दे नेपाल से छोड़े जाने वाली पानी व उफनती नदियों के जल स्तर में वृद्धि से हजारों घर व लाखों लोग प्रभावित होते हैं। भारत सरकार व कई राज्यों के सरकारी मदद भी पहुंचती है बावजूद इसके बाढ प्रभावित लोगो को पूरी राहत प्रदान नहीं होती। दहगामा में उफनती नदी पूल क्षतिग्रस्त दस्तक दे दी है। आवागमन बाधित हो गयी है। बिहार सरकार तत्काल बाढ व आपदा प्रबंधन विभाग व तमाम प्रशासन को जागरूक कर बाढ की तबाही से तमाम बचाव कार्य सख्त निर्देश जारी कर ने चाहिए|रिपोर्ट – उपेन्द्र कुमार साह Updated by gaurav gupta

loading...