पूर्णिया :- स्थाई लोक अदालत का आयोजन पूर्णिया पूर्व प्रखंड में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड के बीडीओ मौजूद थे। वर्तमान में विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम,1987 की धारा 22बी के अंतर्गत पूर्णिया जिला में स्थाई लोक अदालत कार्यरत हैं।जिसमें सार्वजनिक सेवा भी उपलब्ध है।स्थायी लोक अदालत बिहार के नौ प्रमंडल में ये आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूर्णिया जिला भी है।स्थायी लोक अदालत के अंदर कई सेवा उपलब्ध करवाया जाता है। परिवहन सेवा,हवाई सड़क या जल ,डाक टेलीग्राफ या टेलीफोन,जनता को बिजली प्रकाश या पानी में आपूर्ति सेवा
लोक वातावरण संरक्षण एवं सफाई तंत्र या अस्पताल सेवाएं या औषधालय या फिर बिमा सेवा इन सभी कार्यों से निपटने के लिए रोज लगाऐ जाते  है स्थायी लोक अदालत।अगर आपको कहीं भी कोई परेशानी हो रही है तो आप यहॉ आवेदन देकर अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं। अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए राजा झा की रिपोर्ट

loading...