दिल्ली :- दिल्ली ,उत्तरप्रदेश , तेलांगना , मध्यप्रदेश ,भोपाल  जैसे कई बड़े शहरों में कॅश आउट होने से जनता को हो रही है काफी समस्या हर तरफ कैश न होने से हाहाकार सा मच गया लोगो की माने तो एटीएम से कोई भी नोट नहीं निकल रहा है , बिहार उत्तरप्रदेश में इसकी मार ज्यादा देखने को मिल रही है ,आखिर ये क्यों हो रही है इस तरह की परेशानी ? लोगो को फिर एक बार नोटबंदी के दैरान हुई समस्याओ जैसे से जूझना पड़ रहा है तीन तस्वीरें आपके सामने आपके सामने नज़र आरही है दिल्ली ,उत्तरप्रदेश बिहार जंहा एटीएम में आपको आउट कैश मिलेगा ,ये समस्या दो चार दिन से ज्यादा नज़र आरही है लोगो की नाराज़गी साफ तौर पर देखी जा सकती है लोग काफी परेशांन , हताश नज़र आरहे है ! वही वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ला जी ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा है की लोगो को दो चार दिनों मे पर्याप्त कैश मिलने लग जायेगा जिसके बाद एटीएम से निकासी में किसी तरह की समस्याओ से नहीं जूझना होगा , उन्होंने ये भी कहा की कुछ ही जगह पर ये समस्या देखने को मिली है बांकी कई राज्यों में इस तरह की समस्या सामने नहीं है , उन्होंने कहा की लोगो को समस्या होने का कारन न केवल अप्रैल महीने में शादी के लगन है बल्कि कई जमा खोर है जो पेसो को बैंको तक आने नहीं दे रहे है जिसपे कड़े शब्दो में उन्हें चेतावनी दी और साथ ही ये कहा की इस तरह की समस्याओ से जनता न घबराये ! अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क 

loading...