बनमनखी(पूर्णियाँ) – जीएलएम कॉलेज, बनमनखी एवं सेन्टर फॉर जेण्डर स्टडीज, पटना के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा ऑनलाइन साप्ताहिक (5 से 11 सितंबर, 2020) अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम। इस अंतरराष्ट्रीय फेकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम में जर्मनी, श्रीलंका, बंगलादेश आदि देशों के अलावा देश के विभिन्न भागों से विद्वतजन अपना व्याख्यान देंगे। इस अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम की अध्यक्षता जीएलएम कॉलेज, बनमनखी के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनंत प्रसाद गुप्ता एवं सेन्टर फॉर जेण्डर स्टडीज, पटना के सचिव डॉ. अविनाश कुमार झा के निर्देशन में पूरा प्रोग्राम संचालित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेश सिंह होंगें। इस अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक प्रोग्राम में विभिन्न विषयों यथा: डिजीटल शिक्षा, वर्तमान परिदृश्य में जेण्डर रिसर्च, रिसर्च मेथेडोलॉजी, एथिकल रिसर्च एवं प्लेज्यॅरिज्म, नई शिक्षा नीति 2020 आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। डॉ. रिनोल्ड मेकाल्क जो टेक्निकल यूनिवर्सिटी बर्लिन जर्मनी से हैं वो बेंचमार्क इफिसिएण्ट रिसोर्स : मेथड्स एवं आउटकम पर महत्वपूर्ण व्याख्यान देंगे। गौरतलब है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम करने वाला जीएलएम कॉलेज, बनमनखी पहला महाविद्यालय है। सीजीएस के संरक्षक प्रो. रत्नेश्वर मिश्रा, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना के प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य द्वारा भी इस प्रोग्राम में प्रभावोत्पादक उद्बोधन होगा। updated by gaurav gupta
Home आज की खबरनामा सितंबर से जीएलएम कॉलेज में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन।