बनमनखी(पूर्णियाँ) – कॉंग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव होना बिहार की जनता के लिए न्याय सांगत नहीं है। उन्होंने ने कहा कि बिहार सरकार को यह पता है कि कोरोना बीमारी कितनी तेजी से फ़ैल रहा है। चुनाव प्रक्रिया एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत होता है। श्री सिंह ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री को राज्य निर्वाचन आयोग एवं विपक्षी दल के नेता गण आपस में बैठ कर आगामी विधानसभा चुनाव तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस कोरोना के समय बिहार के लोग काफी डरे एवं सहमे हुए है।श्री सिंह ने मांग करते हुए कहा अगर छह महीना के लिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। ताकि बिहार की जनता को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। श्री सिंह ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री एवं मंत्री गण का ध्यान कोरोना से हट कर संगठन विस्तार वर्चुअल रैली एवं बोथ कमिटी पर टिक गया है कुर्सी के आगे बिहार की भोली भली जनता को कोरोना बीमारी में झोकने की तैयारी हो रही है। जब की हम सभी लोग जानते है की पिछले छह महीने से बिहार के सभी सरकारी अफसर सभी पुलिस कर्मी एवं सभी प्रखंड के कर्मचारी कोरोना को लेकर मानसिक तनाव में है क्यूंकि इनकी जिम्मेदारी काफी ज्यादा हो जाती है। सरकार को इस मुद्दे पर गहन विचार करना चाहिए। कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने कहा पहले स्वस्थ बिहार उसके बाद स्वच्छ राजनीती अच्छी रहेगी। updated by gaurav gupta 

loading...