पूर्णियां(बिहार) – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ से प्रभावित चार जिलों के सर्वेक्षण करने पहुंचे हेलिकॉप्टर से चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे पूणियां। बाढ़ से प्रभावित चार जिलों पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज का हवाई सर्वेक्षण किया गया । मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारियों
के साथ बैठक की, बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया । मुख्यमंत्री के साथ हवाई सर्वेक्षण में कई अधिकारी भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने दिशा- निर्देश दिये । भोजन की गुणवत्ता साफ-सफाई पर भी ध्यान रखने की हिदायद दी है। राहत एवं बचाव कार्य के लिये NDRF की टीम और SDRF की टीम तैनात किये गये । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चूनापुर हवाई अड्डा पहुंचते ही जिला पदाधिकारी प्रदीप झा, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा वरीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
loading...