एक अदद हिट के लिए तरस रहे बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर इन दिनों सातवे आसमान पर हैं. उनकी इस ख़ुशी की वजह है उनकी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म “कबीर सिंह”. बीते शुक्रवार यानि की 21 जून को रिलीज़ हुई उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए मात्र 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है.

आपको बता दें की ये फिल्म रिलीज़ के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. लेकिन मूवी लवर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के शोज वीकडेज में भी हाउसफुल जा रहे हैं.

दूसरी ओर, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने मंगलवार को 16.53 करोड़ का कारोबार किया है. जिसके बाद से फिल्म का टोटल कलेक्शन 104.90 करोड़ रुपए हो गया है.साथ ही तरण आदर्श ने मूवी को ब्लॉकबस्टर घोषित किया है.

आपको बता दें कि बतौर सोलो एक्टर कबीर सिंह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहिद की पहली फिल्म है. कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. वहीं शाहिद कपूर अपनी फिल्म की सफलता से इन दिनो काफी खुश हैं. कबीर सिंह ने इस साल रिलीज हुई बड़ी-बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर चुनौती दे डाली है. यहाँ कमाल की बात ये है कबीर सिंह को बाकि फिल्मों के मुकाबले कम स्क्रीन्स (3123) मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. Updated by: Reema Bhardwaj 

loading...