सहारनपुर दूनहाइवे ।*नानौता न्यूज़*
*साम्प्रदायिक झगड़े की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया* ।*पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ जारी* ।
क्षेत्र के ग्राम बरसा में बीति रात मामूली बात को लेकर कुछ युवकों में मारपीट हो गई थी जिसके बाद एक युवक द्वारा डायल 100 पर साम्प्रदायिक झगड़ा होने की सूचना दी गई साम्प्रदायिक झगड़े की सूचना मिलते ही गंगोह सी ओ ब्रह्मपाल सिंह और नानौता थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मय फोर्स बरसा गाँव मे पहुंचे। गाँव पहुंचने पर मालूम हुआ कि गाव की गली में लगने वाली सट्रीट लाइट को लगाने को लेकर कुछ युवकों में कहा सुनी हो गई थी जिस पर एक युवक द्वारा थाने में

साम्प्रदायिक झगड़े की झूठी सूचना दी गई। पुलिस झूठी सूचना देने वाले युवक और उसके तीन साथियों को थाने ले आई बाद में निवर्तमान चेयरमेन अफ़ज़ाल खान ग्राम प्रधान ग़ज़ाली खान व शमशेर खान और गाँव के दीगर मोज़िज़ लोगो के हसतक्षेप के चलते मामले को निपटा दिया गया। लेकिन देर रात तक पुलिस झूठी सूचना देने वाले युवक से सख्ती से पूछताछ करती रही ।ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए सुनील जायसवाल की रिपोर्ट। कैमरामैन मनोज काम्बोज।

loading...