गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया माँ मथुरासिनी महोत्सव 2019 माहुरी समाज का 35वां माँ

मथुरासिनी महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुबार को एक भव्य शोभायात्रा गया शहर में निकाली गई जो माहुरी वैश्य मंडल गोसाईबाग से गुरुद्वारा रोड,स्टेशन रोड, बाटा मोड़, टेकारी रोड, गोलपथर मोड़,जी.बी रोड, पिरमंसूर,रमना,टावर चौक रोड,किरानी घाट,फल्गु पुल होते हुए माँ मथुरासिनी मंदिर जनकपुर में जाकर समाप्त हुई और वहाँ मंदिर में पूजा एवं हवन प्रसाद वितरण हुई इस शोभायात्रा में माहुरी वैश्य मंडल और माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति एवं माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति के अध्यक्ष एवं सभी कार्यकारिणी के साथ समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। माँ मथुरासिनी महोत्सव के उपलक्ष्य में माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति के द्वारा दिनांक 30 मार्च 2019 दिन शनिवार को रात्रि 8 बजे से माहुरी वैश्य मंडल गोसाईबाग,गुरुद्वारा रोड में एक भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा और दिनांक 31 मार्च 2019 दिन रविवार को माहुरी वैश्य मंडल के प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन के साथ माँ मथुरासिनी महोत्सव 2019 का समापन होगा।updated by gaurav gupta

loading...