हिन्दी भाषा का ज्ञान, भारतियों का सम्मान
दिल्ली ।महेश गिरी जो कि एक सांसद हैं। उन्होने हिन्दी भाषा का प्रोत्साहन करते हुए कहा, हर भारतीय का कर्तव्य ही नही बल्कि अधिकार भी है हिन्दी भाषा को हासिल करने का..बिना इस भाषा के भारतियों का कोई वजूद नहीं है, उनका कहना था इंग्लिश भाषा दूसरे देशों के साथ खड़े होने के लिए बोल सकते है परन्तु अपने भारत में खड़े होने के लिए हिन्दी भाषा का आना एक सम्मान की बात है.
उन्होने सभी से इस भाषा को व्यवहार में लाने को कहा, गिरी ने कहा हिन्दी भाषा हिन्दूओं की पहचान है, अतः इस भाषा को ज्यादा से ज्यादा प्रोयोग में लाना आवश्यक है..
वही उपमहापौर और पूर्वी निगम के हिंदी समिति के अध्यक्ष विपिन बिहारी ने कहा हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। इस भाषा पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए.. उन्होंने कहा जब तक हम अपनी राष्ट्रीय भाषा का सम्मान नहीं करेंगे तब तक बाहर के देशों मे भी हमारा कोई सम्मान नहीं करेगा।ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो
हिंदी और हम, जानिए हकीकत
loading...