गया – गया के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधार्थियों सहित पूरे विधालय परिवार ने ११ सुत्री संकल्प लेकर पर्यावरण व पृथ्वी के संरक्षण हेतु अपने दायित्व स्मरण किया,विधालय प्राचार्य श्री अंजनी कुमार ने प्रार्थना सभा के दौरान ये संकल्प दिलवाने के साथ साथ समस्त विधालय परिवार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि छोटे छोटे कदम उठाकर हम एक बड़े कर्त्तव्य का निर्वाहन कर सकते हैं साथ ही उन्होंने बिहार पृथ्वी दिवस के मनाये जानें के कारण व संकल्प के महत्व से भी बच्चों को अवगत कराया गया,इस अवसर पर विद्यालय पीटी, जीवविज्ञान शिक्षका सुश्री निवेदिता ने प्रभावशाली भाषण दिया जो बच्चो के लिए उत्साहावर्धक था उन्होंने पृथ्वी का सांस्कृतिक, धार्मिक, वैज्ञानिक महत्व बताते हुए उपायों को भी और बच्चों का ध्यान आकर्षित किया कि किस प्रकार की जीवन शैली अपनाने से पृथ्वी के संरक्षण में साहयता कर सकते हैं कार्यक्रम में समस्त विधार्थियों के पूर्ण उत्साह व तन्मयता दिखाई और निश्चीत रुप से इस और अवश्य महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे और परिवार को भी इसके विषय मे सुचित करेगी। प्राथमिक संभाग के नन्है मुन्ने को श्री नवीन कुमार झा ने संकल्प को हमेशा याद रखनेको काहा साथ ही घर हो या विधालय अक्षरस पालन होना चाहिए।इस कार्यक्रम में विधालय के उप प्राचार्य श्री अजित माशर्ल केरकेट्टा प्रभारी प्राथमिक सम्भाग श्री नवीन कुमार झा जनसम्पर्क पदाधिकारी भी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन डा नूपुर तिवारी द्वारा किया गया ‌|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...