गया – गया के तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कुलो में गैर सरकारी प्रयासों के बाद भी बहुत बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए हैं उसे निर्भया शक्ति की एक और सामाजिक पहल निर्भया शक्ति के माध्यम से निशक्त परिवार के बच्चों को स्कूल में नामांकन करवाना इस उद्देश्य के साथ आज निरभ्या शक्ति के संस्थापक श्रीमती सत्यवती गुप्ता जी एवं उनके टीम के द्वारा नूतन नगर में स्थित लोटस वैली एकेडमी में एक बच्चे का एडमिशन हुआ बच्चे का नाम सृष्टि कुमारी है एवं उनकी माता का नाम रौशनी देवी है यह सारा खर्चा बच्चे की पढ़ाई का स्कूल के द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है लोटस वैली अकादमी के प्रिंसिपल सर श्री मनोज सिंह ने बताया कि उन्हें भी चाहत है कि वह गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाने में और अपने स्कूल में नामांकन करने में उनकी आत्मसंतुष्टि और गर्व की अनुभूति हो रही है|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated by gaurav gupta

loading...