गया-गया जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने आज अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण गया परिसर में १४ जुलाई से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिये निर्माणाधीन टेंट का अवलोकन किया औरअवलोकन के दौरान उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी मो0 इश्तेयाक अजमल को कई निदेश दिए और हज यात्रियों के लिए बनाए गए शौचालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान विमानपत्तन निदेशक श्री दिलीप कुमार को टूटे हुए चहारदीवारी की मरम्मती कराने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय लोग प्रवेश कर परिसर को गंदा न कर सके और उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी इश्तियाक अजमल को टेंट के अंदर चारों तरफ सूचना से संबंधित साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर वह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अंदर भ्रमण कर हज यात्रियों को दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया और विमानपत्तन निदेशक को हज यात्रियों के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया है उन्होंने माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,बिहार द्वारा हज यात्रा की तैयारी के लिए कल ११:३० बजे से की जाने वाली समीक्षा बैठक के लिए की जा रही तैयारी का जायजा हवाई अड्डा के सभाकक्ष का भ्रमण कर लिया और इस अवसर पर उन्होंने विमानपत्तन निदेशक को कई निर्देश दिए। गौरतलब है कि १४ जुलाई १८ से हज यात्रियों के लिए एयर इंडिया का उड़ान शुरू हो जाएगा और इस अवसर पर सिटी एसपी अनिल कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मो0 नौशाद आलम, उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता,कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,मो0 मोती करीमी,वार्ड पार्षद मोहम्मद असद परवेज,शाहिद खान सहित सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। रिपोर्ट-धीरज गुप्ता

loading...