बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी परिसर स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर छात्रों के मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाया। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर छात्रों की मदद के लिए अभाविप द्वारा लगाया गया हेल्प डेस्क सराहनीय पहल है, इसके लिए धन्यवाद देता हूं। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा हम हेल्पडेस्क के माध्यम से छात्रों को नामांकन फॉर्म भरने में मदद करते हैं और फार्म में कोई त्रुटि ना रहे इसका पूरा पूरा ध्यान रखता हूं। हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को परिसर में कोई परेशानी ना हो और इससे समय का भी बचत होगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष मो. तनवीर, अमित कुमार जयसवाल, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार विजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता तत्पर रहे।लालमोहन आनंद की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...