गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के चुनाव में मतदान करने हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एपीआर के सामने सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट पर लगाए गए बैकड्राप में स्वीप के नेशनल आइकॉन,स्टेट आइकॉन एवं जिला आइकॉन की तस्वीरें लगाई गई हैं

तथा नेशनल आइकन महेंद्र सिंह धोनी और साइना नेहवाल का कटआउट लगाया गया है सेल्फी प्वाइंट से बेहतरीन सेल्फी लेने वाले तीन व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा,सेल्फी को मोबाइल नंबर 7004987057 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने को कहा गया है इस सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार एवं आयुक्त, मगध प्रमण्डल गया सुश्री टी एन बिंदेश्वरी द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सभी के साथ सेल्फी लिया गया।इस अवसर पर सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर,अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप निदेशक जनसंपर्क उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...