छातापुर(सुपौल) – भीमपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने बस किरानियों की एक बैठक गुरुवार को की। जिसमें उन्होंने भीमपुर एनएच 57 समेत एसएच 91 पर थाना के समीप जहां तहां बस को लगाने के कार्य को बंद करने की बात कही। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने कहा कि एनएच पर कही बस लगाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर उन्होंने सभी किरानी को एक चिन्हित जगह पर वाहन लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चालकों की थोड़ी सी चूक पर बड़ी घटना हो जाती है। इसलिए सभी किरानी अपने निगरानी में चलने वाली बसों के चालक को निर्धारित जगह पर वाहन लगाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने वेबजह वाहन के हॉर्न को लगातार नही बजाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बस के सुविधा को देखने के साथ ही सभी किरानी की जिम्मेवारी यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखने का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि सभी किरानी को जागरूक बनकर रहना है, किसी भी प्रकार की छोटी बड़ी दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देते रहने की बात कही। मौके पर शंकर कुमार, प्रदीप कुमार, बेदो कुमार, संजय कुमार, राम सुंदर प्रसाद, उमेश कुमार, सोनू कुमार, प्रकाश कुमार आदि थे।रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...