सहरसा(संवाददाता रंजीत राणा) – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रभात फेरी रंगोली प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमति शैलजा शर्मा के द्वारा समाहारणालय मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर जिला परिषद तक प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही महिला व बाल कुपोषण पर सेमिनार विकास भवन में किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर सही पोषण देश रौशन का स्लोगन कर रंगोली बनाई गई । वहीं महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डाॅ श्रीमति रेणु सिंह की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ श्री मति कल्याणी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का उदघाटन किया । डा कल्याणी सिंह ने कहा कि महिलाओं को सबसे पहले शारिरीक रूप से स्वस्थ रहने की आवश्यकता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन , विचार व बुद्धि होती हैं ।अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करे । एक महिला के बिना घर घर नहीं होता है ।महिलाओं के विकास के बिना सभ्य समाज की कल्पना बेईमानी है । प्राचार्य डॉ रेणु सिंह ने कहा कि नारी श्रृष्टि की रचना करती हैं । नारी वह महासेतु है , शक्ति का स्वरूप है ।महिलाएं समाज का अभिन्न , अपरिहार्य व अन्यान्य है जो बाहर से नहीं अंदर से मजबूत है ।हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई कौशल व हुनर है उसे विकसित करने की जरूरत है ।समाज में महिलाओं के उपर 80प्रतिशत घरेलू हिंसा आपसी संबंधों मे ही होती है । नारी अब अबला ,अशक्त व असहाय नहीं है ।महिलाओं को अधिकार के प्रति जागरूक होकर आत्म निर्भर , स्वाभिमानी , दृढ़ निश्चय , संकल्पित होकर सिद्धि व प्रसिद्धि प्राप्त करना है । इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन प्रो अभय कुमार यादव ने किया जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये ।updated by gaurav gupta

loading...