सहरसा(संवाददाता रंजीत राणा) – जिला कल्याण विभाग सहरसा के द्वारा सरकारी राशि व नियमों का दुरुपयोग 2012 से ही हो रहा है उसके खिलाफ स्टेडियम प्रांगण में छात्र लोक समता के जिला अध्यक्ष शंकर कुमार मंडल के नेतृत्व एवं जनतांत्रिक विकाश पार्टी के जिला सचिव दिलखुश पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष शंकर ने कहा कि जनेटर के नाम पर 2012 से महाघोटाला जारी है। आज 7 वर्ष जाने के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुली है। 2012 से 2019 तक ₹11 करोड़ 6400000 का चुना बिहार सरकार को लगा चुका है। आखिर किसके इशारे पर 2012 से ही सरकारी नियमों व करोड़ों रुपए का गबन किया गया। स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए समय पर पोशाक छात्रवृत्ति नहीं जाती है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को चावल, गेंहू व सुविधा समय पर नहीं दिया जाता है लेकिन गबन का शातिर कौन ? कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनतांत्रिक विकाश पार्टी के जिला सचिव दिलखुश पासवान ने कहा कि यह जनेटर घोटाला बहुत साजिश से किया गया है। मालूम हो कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विद्यालय सहरसा में ₹50000 प्रतिमाह, अंबेडकर छात्रावास सहरसा में ₹50000 प्रतिमाह एवं आवासीय विद्यालय अमरपुर सहरसा में एक लाख 20 हजार रुपया प्रति माह का गबन किया गया। जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के पत्रांक 647 दिनांक 16 मार्च 2012 को सभी जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि सभी आवासीय विद्यालयों में DGS&D के अनुबंधित दर पर ध्वनिरहित जनेटर सेट क्रय किया जाए। इसका अनुमानित दर लगभग तीन से चार लाख तक ही होगा लेकिन अभी तक खरीद नहीं किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार जिशु एवं जविपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी भी मौजूद थे। इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र नेता आशीष कुमार लंबू ,अंकित कुमार, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार,पप्पू भगत,अंशु कुमार सिंह,सोनू कुमार,बादल कुमार,श्याम कुमार,अभिषेक कुमार,सतीश ,सुरेश कुमार,मोहन कुमार,नीतीश कुमार,ज्योतिष कुमार,दिलखुश कुमार,नवलकिशोर कुमार,राज कुमार,अनिकेत कुमार सिंह,वैभव कुमार,मनखुश कुमार,नंदन यादव,मुकेश चौधरी, विकाश कुमार,गुड्डु कुमार आदि छात्र नेता मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...