विजया बैंक एटीएम में धमाका
………….. रिपोर्ट गोपाल प्रसाद समस्तीपुर – ……………. नगर थाना क्षेत्र के  काशीपुर रोड  में उस समय अफड़ा तफड़ी मच गयी जब अचानक विजया बैंक का एटीएम धमाके के साथ उड़ गया। आस पास के लोगो ने हल्ला करते हुए इधर उधर भागते हुए चिल्लाने लगे एटीएम में बम बलास्ट किया गया है। स्थानिय लोगों ने बताया कि एटीएम में कुछ लोग रुपया निकालने के लिए आए थे उसी समय बैंक मे रखे अग्निशमक यंत्र गर्मी के वजह से फट गया। जिससे लोगों को लगा बम फट गया है। सूचना पर पुलिस और बैंक कर्मियों  ने आकर  जांच पड़ताल कर एटीएम को बंद कर चले गये। यह कोइ भी नही बता पा रहा कि एटीएम का रुपया सुरक्षित है या फिड़ धमाके के साथ उड़ गया। इस घटना में दो लोगों को भागने के दौरान घायल होने की बात कही जा रही है। हस घटना को लेकर पुलिस छानवीन में जूटे है इघर बैंक मैनेजर अग्निशमन यंत्र को अचानक फटने की वजह को लेकर जाँच कराने के वाद ही कुछ भी जानकारी देने की वात कह रहे हैं….

loading...