शाहजहांपुर :- मे अलग अलग सडक हादसो मे जीजा साली समेत तीन लोगो की मौत हो गई। पहली घटना थाना सिंधौली के पुंवाया रोड पर हुई जहां मोपेड से जा रहे जीजा साली को सामने से आ रही पिकअप से हुई भिड़ंत में हो गई। दोनो घायलो को जिला अस्दोपताल भेजा गया जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जाजा शिव कुमार अपनी साली मंजू देवी के साथ शाहजहांपुर से गांव जा रहा था कि तभी पुवाया से आ रही पिकअप ने मूर्छा गांव के पास मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी जिस पर मोपेड पर सवार जीजा साली गंभीर रूप से घायल हो गएl  घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां दोनों ने दम तोड़ दिया पुलिस ने मामलो को दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए अंकित शर्मा की रिपोर्ट 

loading...