गया(बिहार) – गया में मंत्रोच्चारण के साथ हुई श्री सालासर बालाजी का पूजन उत्सव शहर स्थित पैराडाइज सिनेमा के पास हनुमान उत्सव का

आयोजन किया गया बालासर परिवार की ओर से शोभा यात्रा के संघ जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों शहरवासी में भाग लिया वह धूम धाम गाजे-बाजे के साथ मारवाड़ी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया इस उत्सव में प्रातः पूजन प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया साथ में 108 ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर विदा किया गया रात्रि में बंगाल से आए विख्यात संगीतकारों द्वारा भजन का आयोजन किया गया शोभा यात्रा शहीद रोड ,जीबी रोड होते हुए टिकारी रोड ,टावर चौक से बालासर हनुमानजी के मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ इस मौके पर उपस्थित महेंद्र मोर, मुन्ना बाबू डालमिया,अतुल कथूरिया परमजीत सिंह सुमन ,कथूरिया पवन कुमार, मौर्य सालासर परिवार इस पूजन उत्सव में भाग लिए। धीरज गुप्ता , राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...