चेरिया बरियारपुर(बेगुसराय) विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सोमवार को प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनम और स्वास्थ केंद्र के करकारियो द्वारा रैली निकाली गई। रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निकली । रैली को प्रभारी चिकित्सा कर्पूरी प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाई।इस अवसर पे
बीटीओ (नीति आयोग)दीपक मिश्रा भी मौजूद थे।
रैली में प्रखण्ड स्वस्थ प्रबन्धक सत्यदर्शी प्रसाद सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। प्रभारी कर्पूरी प्रसाद ने कहा कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाना है। अधिक से अधिक बच्चे मां के दूध से लाभान्वित हो सके इसका प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पे बीटीओ दीपक मिश्रा ने एनम को कहा कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता हेतु बैठक करे लाभार्थी के साथ।
हर स्तर से लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मां का दूध सर्वश्रेष्ठ हैं । जन्म के तुरन्त बाद शिशु को मां के स्तन से लगाया जाय और पहला गाढ़ा दूध पिला दिया जाय। 6 माह तक बच्चों को केवल मां का ही दूध दिया जाय।

स्तन पान के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा
मां का दूध बच्चों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
मां का दूध बच्चों को सही वृद्धि व विकास मे सहायता करता है।
मां का दूध बच्चों के जीवन में सर्वोत्तम आहार है।

स्तन पान सप्ताह का उद्देश्य
मां के दूध के महत्ता के प्रति जागरुक करना।
गलत एवं रुढी वादी धारणाओं को दूर करना।
माताओं को स्तन पान हेतु प्रेरित करना।
शिशु मृत्यु दर में कमी लाना।
कुपोषण दर में कमी लाना। updated gaurav gupta

loading...