गयापम(संवाददाता धीरज गुप्ता)- पानी की संकट से जूझ रहे हैं वार्ड संख्या 23 के सैकड़ों निवासी नगर आयुक्त के कार्यालय पर जमा हुए और 20 सदस्य प्रतिनिधमंडल ने नगर आयुक्त से भेंट की और पानी के संकट से नगर आयुक्त को रूबरू कराया,लोगों ने बताया की इलाके के अधिकतर घरों के बोरिंग का पानी सूख गया है और लोगों का जीवन पानी के अभाव में दयनीय हो गया हैं और लोग त्राहि-त्राहि हो रहे है इस संकट से निपटने के लिए नगर निगम का पाइपलाइन वाटर सप्लाई इलाके के लिए अति आवश्यक हो गया है लोगों ने नगर आयुक्त से विनती किया कि युद्ध स्तर पर इलाके में पाइपलाइन वाटर सप्लाई की सुविधा का कार्य आरंभ किया जाए। इस सिलसिले में नगर आयुक्त को लोगों ने आवेदन भी दिया और नगर आयुक्त ने शीघ्र ही पाइपलाइन वाटर सप्लाई कनेक्शन मोहिया कराने का आश्वासन लोगों को दिया इस प्रतिनिधि मंडल में इनायत कॉलोनी नूर कंपाउंड, मिल्लत कॉलोनी मलिक लेन, यासीन कॉलोनी और दुर्गा बाड़ी के निवासी शामिल थे। updated by gaurav gupta

loading...