*जनपद चन्दौली से लोक सभा चुनाव हेतु नामित पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

चन्दौली – आगामी लोक सभा चुनाव हेतु जनपद चन्दौली से चुनाव ड्यूटी हेतु गये पूर्व पुलिस बल के अतिरिक्त नामित पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया, जिसमें उन्होंने सभी से आवश्यक सामग्रियों को साथ में ले लेनें, किसी प्रकार की कहीं पर कोई दिक्कत या समस्या होने पर सबसे पहले सम्बन्धित अधिकारी से अवगत करायें यदि समाधान नहीं होता है तो हमसे बात करें, अपने शस्त्र सहित अन्य सामानों का विशेष ध्यान रखनें, गर्मी अधिक होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने, निर्धारित किये गये बस व अपनें कमाण्डर के साथ ही जानें सम्बन्धित बातें कहीं गयीं तथा फल व हल्का नाश्ता कराने के पश्चात रास्ते हेतु लाई,चना,बिस्किट आदि सामान वितरित कर सम्बन्धित जनपद हेतु निर्धारित बसों से रवाना किया गया
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...