कांडी( झारखंड) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत-ग्राम-चौबे मझिगावां निवासी-कैलाश राम,पिता-बनारसी राम दिनांक-16/5/2018 से लापता हैं। कैलाश राम जिनकी उम्र लगभग-55 वर्ष की है,रंग-सांवला,कुछ दिमागी हालत ठीक नहीं है।उक्त व्यक्ति का पूरा पता-ग्राम-चौबे मझिगावां,टोला-आजादनगर,पोस्ट-चौबे मझिगावां,थाना-भवनाथपुर, जिला-गढ़वा,झारखण्ड का स्थायी निवासी है।उक्त लापता व्यक्ति के पुत्र-बब्लू राम ने जानकारी देते हुए कहा कि काफी खोज-बिन के बावजूद भी कोई खबर नहीं मिल पाई है।सभी रिश्तेदारों सहित अन्य स्थानों पर ढूंढने के प्रयास किया गया किन्तु कुछ पता नहीं चल सका है। साथ ही लापता व्यक्ति के संबंध में बताने वाले को 5000 रु की नकद राशि दी जाएगी।उक्त लापता व्यक्ति के बारे में बताने के लिए परिवार से-7091964447,7463017708,746308444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।परिवार को रो- रो कर बुरा हाल है। संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...