चेरिया बरियारपुर (बेगुसराय)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आज रैली निकाली गई। यह रैली रूबेला एवं खसरा संक्रामक रोग को लेकर आगामी 15 जनवरी से चलने वाले एमआर वैक्सीन अभियान के प्रचार—प्रसार को लेकर निकाली गयी। रैली स्वसाथ केंद्र से प्रखण्ड कार्यालय से मुख्य सड़क तक
पहुंची। मौके पर बच्चों ने नौ महीने से पंद्रह वर्ष के हर बच्चे होंगे शामिल, तभी होगा इस रोग का तामील। बच्चों का स्वास्थ्य बनाना है, खसरा—रूबेला का टीका लगवाना है। घर—घर अलख जगायेंगे, रूबेला—खसरा अभियान को सफल बनायेंगे आदि नारा लगाकर लोगों से अपने बच्चों को टीका लगवाने की अपील की। मौके पर प्रखण्ड स्वसाथ प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि यह रैली लोगों में जागरूकता लाने के लिए निकली गयी है। रूबेला—खसरा एक संक्रामक रोग है। जिससे कई बीमारियां होने की संभावना होती है। रैली द्वारा सभी बच्चों को एमआर वैक्सीन दिलवाने की अपील की गई है। ताकि इस बीमारी को दूर भगाया जा सके। इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। इस वैक्सीन का प्रचार—प्रसार जोर—शोर से होना चाहिए। ताकि जल्द से जल्द लोग अपने नौ महीने से 15 साल के बच्चों को 15 जनवरी से चलाए जा रहे अभियान के तहत वैक्सीन लगवा सके। इस मौके पर सभी एनम ओर आसा सहित स्वास्थ्य कर्मी सहित डब्लूएच्ओ,केयर ओर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...