कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – – अनियमितता बरते जाने पर बख्सा नहीं जाएगा, बताते चलें कि दिनांक- 27/9/18को कांडी प्रखण्ड अंतर्गत मनरेगा संबंधी लाभुकों के शिकायत गाय शेड, समतलीकरण, जॉव बनवाने में रिश्वत का मामला सामने आया है।प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरों का भुगतान नहीं होना आदि भी शामिल है।प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे ने उक्त शिकायत पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी-सोनू कुमार को कड़ी फटकार लगाई ।साथ ही श्री दुबे ने निर्देश दिया कि मनरेगा अधिनियम के तहत कार्यों का निष्पादन रोजगार सेवक करें।मनरेगा में बिचौलिए का कोई जगह नहीं होना चाहिए।साथ ही कहा कि काम मांगने वाले मजदूरों को काम दिया जाए व पूर्ण रूप से निर्मित गाय शेड का भुगतान अविलंब किया जाए।मनरेगा में रोजगार से अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं तो जगह खाली करें।दूसरे रोजगार सेवक के माध्यम से कार्य कराया जाए।साथ ही श्री दुबे ने कहा कि अनियमितता बरतने पर बख्शा नहीं जाएगा। updated by gaurav gupta

loading...