जानकीनगर(पूर्णियां) : – बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को शनिवार के दिन में दो बार आयी तेज हवा के साथ आंधी व मूसलधार बारिश ने गेंहूं व मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया जिससे किसान परेशान हैं। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत रामपुर तिलक पंचायत के किसानों की मक्के की फसल का आंधी में काफी नुकसान हुआ है। जानकारी अनुसार शनिवार को 12 बजे और 2 बजे तेज हवा के साथ आंधी एवं मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से फसल बर्बाद हो गयी, रामपुर तिलक पंचायत के शोभितलाल यादव और गणेश यादव एवं वार्ड सचिव लालमोहन आनंद ने बताया कि आंधी से मक्का की फसल खेत में धराशायी हो गई। जो फसल अभी खेत में धराशायी है वह अब सूख जायेगी और उसमें मक्का बहुत कम होगl जो फसल खेत में कच्ची थी वह अब आंधी से गिर गयी और जिन फसलों की तैयारी हो रही थी वह अब पानी लगने से खराब हो चुकी हैl रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण गेहूं एवं मकई फसल लगाने वाले किसानों को व्यापक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, प्रखंड क्षेत्र में ज्यादातर किसानों ने गेहूं एवं मकई कि खेती की है। मौसम में अचानक बदलाव के कारण कटी हुई फसल बारिश में भीग जाने के कारण बर्बाद हो रही है। जिससे किसानों में हताशा का माहौल व्याप्त है। फसल क्षति के बारे में वार्ड सचिव लालमोहन आनंद ने बताया कि सरकार फसल क्षति का सर्वेक्षण कड़ाके किसान को मुआवजा देने की कृपा करें। वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...