जानकीनगर(पूर्णियां) : बनमनखी अनुमंडल जानकीनगर के चोपड़ा बाजार स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जानकीनगर विस्तार केन्द्र द्वारा बैठक आहुत की गई। बैठक में मतदाता जनजागरण अभियान, जिला सम्मेलन 9 अप्रैल, जलियाँवालाबाग शहीदी के 100 वर्ष होने पर 13 अप्रैल को श्रद्धांजलि सभा, अम्बेदकर जयंती 14 अप्रैल, जानकीनगर में जानकी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर सहित स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर उपाध्यक्ष रोहित राज ने कहा कि सशक्त सरकार एवं विकसित भारत की पहचान के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। इसके लिए पिछले वर्ष जहाँ का वोट प्रतिशत कम रहा है, वहाँ जाकर मतदाताओं को विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता जागरूक करेंगे। नगर उपाध्यक्ष आशीष कुमार भानू ने कहा कि 9 अप्रैल के जिला सम्मेलन में जानकीनगर के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिसमें बिहार, झारखंड एवं बंगाल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन शामिल हो रहे हैं। जिला संयोजक अभिषेक आनन्द ने कहा कि 13 अप्रैल को जलियाँवालाबाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों के श्रद्धांजलि में 100 द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा की जायेगी। बालो चौधरी ने कहा कि 14 अप्रैल को कार्यालय में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर जयंती मनाई जायेगी। असीम मुखर्जी ने कहा कि जानकीनगर में जानकी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर पुनः एक ज्ञापन डीआरएम समस्तीपुर के नाम स्टेशन प्रबंधक जानकीनगर को समर्पित किया जायेगा। इस मौके पर मतदाता जनजागरण अभियान को लेकर पोस्टर जारी किया गया।
बैठक की नगर अध्यक्ष प्रो. सूर्य नारायण चौधरी कर रहे थे। इस मौके पर नगर सह मंत्री राजीव कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य चंचल कुमार, कार्यालय मंत्री तुलाकान्त मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...