मैनपुरी । थाना बेबर के प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम सिंह पीलवाल व उप निरीक्षक श्री कमल सिंह मय हमराहीगणों द्वारा मु0अ0सं0 295/17 2/3गैंगस्टर एक्ट व मु0अ0सं0 400/17 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम 420 भादवि के वांछित अभियुक्त राजन पुत्र जितेन्र्द निवासी नगला नाद जासमई थाना बेबर मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना औंछा पुलिस द्वारा 01अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार ।
थाना औंछा के उप निरीक्षक श्री मौहम्मद अकरम मय हमराहीगणों द्वारा 01.अभियुक्त राजू पुत्र जगन्नाथ निवासी ज्योति खुङिया थाना औंछा मैनपुरी को 15 लीटर कच्ची अवैध शराब व 400 ग्राम यूरिया के साथ एक मोटरसाइकिल हीरो होन्डा पैसन कलर काला बिना नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 209/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया 01.अभियुक्त अरविन्द पुत्र गिरीश निवासी ज्योति खुङिया मौके से फरार । थाना घिरोर पुलिस द्वारा 01वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
थाना घिरोर के उप निरीक्षक श्री दयाराम मय हमराहीगणों द्वारा मु0अ0सं0 586/16 धारा 307,120 B के वांछित अभियुक्त चन्दा पुत्र निरोती निवासी गोधना थाना घिरोर मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । थाना करहल पुलिस द्वारा 01वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

थाना करहल के उप निरीक्षक श्री श्रवण कुमार मय हमराहीगणों द्वारा मु0अ0सं0 249/17 धारा 420,255,467 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त पवनेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पसी पोस्ट धनुआ थाना जसवन्तनगर इटावा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । थाना करहल पुलिस द्वारा 01वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार । थाना करहल के उप निरीक्षक श्री जगजीत सिंह मय हमराहीगणों द्वारा मु0अ0सं0 427/17 धारा 354 भादवि के अभियुक्त थानसिंह पुत्र श्यामसिंह निवासी उबाली थाना करहल मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ःअनुभवी आंखें न्यूज चैनल के लिए रामजीलाल की रिपोर्ट।

loading...