बनमनखी– मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण करवाया जा रहा हैं,बनमनखी प्रखंड के मध्य विद्यालय वेलाचाॅद सुखिया संकुल मध्य विद्यालय मोहनिया के छात्र-छात्रों को बिहार दर्शन योजना के तहत 58 बच्चों को परिभ्रमण के लिए बस से कुपपाघाट भागलपुर भेजा गया हैं, इस दल के समन्वयक चंदन कुमार साह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसमे विद्यालय के प्रभारी प्रधान रामजी पासवान शिक्षक सदन कुमार सुमन,सुधीर कुमार सुधाकर,नित्यानंद मंडल को साथ मे रवाना किया गया,विद्यालय वृन्दावन रामनगर के 51 बच्चो को* बिहार परिभ्रमण दर्शन 2017-18 के भ्रमण मे भीमपुर बैराज के लिए रवाना किए।साथ मे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविनय पासवान अक्षय कुमार वियाहुत,गोपाल कुमार इस दल की सुरक्षा हेतु बच्चे के साथ गए है । अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...