अलीगढ़ – जिले की कोतवाली खैर के कस्बा चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही हैं महिला का कहना है कि चौकी इंचार्ज उससे रात को थाने में ही रुक जाने का दबाब डाल रहे है और उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कर है , गौरतलब है कि उक्त महिला “आरती” बदला हुआ नाम की शादी खैर के मोहल्ला उपाध्याय निवासी दीपक कुमार के साथ हुई थी लेकिन वह उससे मारपीट करता रहता था जिस कारण वह उसी मोहल्ले के अशोक कुमार के साथ चली गई और उसी के साथ रहने की जिद करने लगी इसकी शिकायत उसके ससुराल वालों ने पुलिस से की और भागदौड़ कर उसे पकड़ लिया जब इन्होंने इसकी जानकारी कस्बा चौकी इंचार्ज तिवारी को दी तो उन्होंने महिला को साथ लेकर पुलिस चौकी लेकर आने के लिए कहा जब वह महिला को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां उन्हें महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के नाम पर रोक लिया, आरोप है की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कोई भी कार्यवाही उन्होंने नही कराई जिस कारण इन्हें सन्देह हुआ और इसकी जानकारी करनी चाही कि आखिर उन्हें क्यों सुबह से कोतवाली में ही रोके रखा है बार-बार दिलासा क्यों दी जा रही हैं तो चौको इंचार्ज ने कोई सन्तुष्ठ जनक जबाब नही दिया वहीँ महिला ने बताया कि चौकी इंचार्ज उससे रात को वही रुक जाने के लिए दबाब डाल रहे है और उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रहे हैं इसकी शिकायत उसने अपने ग्राम भमरोला की तो वहां से उसके परिजन व रिश्तेदार आ गये लेकिन चौकी इंचार्ज ने सभी को जाने के लिए कहते हुए महिला को थाने में ही रोक लेने की बात कही जिस पर इन्हें सन्देह हुआ और चौकी इंचार्ज से मना कर दिया इसकी जानकारी जब उन्होंने जब इस सम्बन्ध में पत्रकार को जानकारी दी और सारे प्रकरण के बारे में बताया इस सम्बन्ध में जब चौकी इंचार्ज से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया जब सीओ से इस सम्बंध में मोबाइल से सम्पर्क किया तो उन्होंने भी आउट ऑफ स्टेशन होने की बात कही जिससे और कल आने की बात कही मामला मीडिया तक पहुंच जाने पर पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए अबिलम्ब महिला को बिना बयान दर्ज कराए ही रात्रि को बापिस लौटा दियाजिससे प्रतीत होता है कि मामला में कोई न कोई झोल अवश्य है अब देखिए आगे आगे होता है क्या ? यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए राम खिलाडी शर्मा की रिपोर्ट !

loading...