नई दिल्ली : मध्य प्रदेश CBI ने राज्य के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी सहित 95 लोगों के खिलाफ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के जरिये 2011 में संविदा शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में आरोप-पत्र दायर किया है।
घोटाले के आरोपी अफसरों का शिवराज सरकार ने रद्द किया निलंबन, विपक्ष भड़का
अधिकारियों के मुताबिक,अदालत में मंगलवार को दायर आरोप-पत्र में शर्मा और उनके तत्कालीन ओएसडी ओ पी शुक्ला के अलावा व्यापम के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, व्यापम में तत्कालीन प्रधान सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा, दो अन्य अधिकारियों, छह बिचौलियों और 83 अभ्यर्थियों के नाम हैं।
CBI के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि सभी पर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी कानून के उल्लंघन के आरोपों के तहत और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत एजेंसी ने मामले दर्ज किए हैं।
मध्य प्रदेश: व्यापम घोटाला मामला में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित 95 के खिलाफ आरोप-पत्र
loading...