गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का प्रभावी प्रबंधन के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा २०९६ लेखापाल सह आई टी सहायकों एवं २०९६ तकनीकी सहायकों का संविदा पर नियोजन के संबंध में चयन करने का निर्णय लिया गया है चयन हेतु आवेदन के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा विभागीय पत्रांक ४६४८ दिनांक २५.८.२०१८ द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था पंचायती राज विभाग द्वारा संविदा पर उपरोक्त पद पर नियोजन के संबंध में पूर्व में राज्य के विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई सूचना में तकनीकी सहायकों एवं लेखापाल सह आई टी सहायकों का दिनांक १.८.२०१८ को कट ऑफ डेट मानते हुए न्यूनतम आयु २१ वर्ष निर्धारित की गई थी जिसे संशोधित कर अब १८ वर्ष कर दिया गया है यानि अब ०१.०१.२०१८ को १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले उम्मीदवार तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आई टी सहायक के पद पर संविदा पर नियोजन के लिए योग्य माने जाएंगे और वे आवेदन कर सकते हैं।updated by gaurav gupta

loading...