मधेपुरा – मुज्जफरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड एवं मधुबनी बालिका गृह में की गयी प्राथमिकी के अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर एवं सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की बर्खास्तगी एवं उनके पति चंदेश्वर वर्मा की अभिलंब गिरफ्तारी के लिए और सीबीआई की जाँच मुख्य न्यायधीश के निगरानी में कराने की मांग को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ वाम दलों ने बिहार बंद के आह्वान पर गुरुवार को लेकर जगह जगह जाम कर दिया। फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव ,छात्र राजद युवा अध्यक्ष रितेश यादव,छात्र राजद नेता रूपेश यादव,युवा प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता ,मुकेश मेहता,फ़्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के राजदीप उर्फ ललटू द्वारा बांस बल्ले से NH 107 को घेरकर जाम कर दिया गया । जाम के कारण यातायात पूर्णतः ठप्प हो गयी । दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही।रितेश कुमार ने कहा की हमारे बच्चियों के साथ जो बलात्कार की घटना हुई है और अपने आपको सुशासन कहने वाले कुशासन बाबु अब तक मौन है ।सभी वाम पंथी दल के सहयोग में पूरा बिहार बंद किया गया । वही पूर्व विधायक अमित भारती ने कहा कि इस घटना की जीतनी निंदा की जाय उतनी ही कम है । मामले में भाजपा और जदयू के नेता के द्वारा मिलकर लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है । बिहार की बेटियों पर जुल्म के खिलाफ राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा । मौके पर संतोष यादव,गौतम यादव,युवा प्रदेश सचिव रघुवंश मणि, नवनीत कुमार, ईसा असलम,प्रवीण कुमार,सुनील राम,विजय यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। रिपोर्ट –

Updated gaurav gupta

loading...