मऊरानीपुर (झाँसी) – भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना प्रदर्शन करते हुये किसानों की ज्वलन्त पूर्ण समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी झाँसी एवं सिंचाई विभाग के बडे अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता झाँसी को सम्बोधित

ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को सौपा। किसानों की मुख्य समस्या और बेहद गम्भीर समस्या सिंचाई एवं बिजली की है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सैकडों गाँव के किसान सुबह 11 बजे से तहसील प्रांगण में पहुँचे किसानों ने शासन से माँग की है कि सपरार बाँध का पानी लहचूरा बाँध में न दिया जाये। 3 दिन से लगातार सपरार बाँध का पानी छोडा जा रहा है। पानी खत्म होने पर तहसील के हजारों गाँव के किसान चिन्तित है कि 3 वर्षो से सूखे से परेशान किसान वैसे भी पानी की कमी से फसल नही वो पाये है। इस वर्ष भी बारिश ठीक ठाक होने से किसानों को आस बधी है कि फसल के लिये पानी कम नही होगा और फसल अच्छी होगी कुछ तो बदहाली दूर होगी। लेकिन लगातार आज 3 दिन बाँध खुलने से किसानों में भय व्याप्त है। किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय गुहार लगाई कैसे भी करो साहब सपरार बाँध का पानी लहचूरा बाँध को न दिया जाये। साथ में सभी किसानों ने उपजिलाधिकारी से माँग की है। कि ग्रामीण आंचलों में विधुत की आपूर्ति 24 घण्टे करने की माँग की। किसानों ने कहा अगर हम लोगों की माँग तत्काल पूरी नही हुई तो मजबूर होकर उग्र आन्दोलन करेगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि लगातार 3 वर्षो से किसान पानी के अभाव में सिंचाई न कर पाने से बेहद बर्बाद है। अभी कुछ माह पहले सपरार बाँध पूरी तरह से सूख गया था। पेयजल के लिये किसान गाँव का और मऊरानीपुर नगर का जनमानस त्राही त्राही कर रहा था। लेकिन जैसे ही बाँध भरा और सिंचाई विभाग के अधिकारी भूल गये । अगर बाँध खाली हो गया तो फिर भीषण संकट खडा हो सकता और किसान बर्बाद हो जायेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्यारेलाल बेधडक, रामाधार निषाद, रामचन्द्र बुढिया, लक्ष्मी प्रसाद, सतेन्द्र सिंह , मनीष शर्मा, घनाराम, मनमोहन यादव, महेन्द्र शर्मा, भरत लाल, हरीराम, भगन अहिरवार, बबलू अक्सेव, विक्रम सिजारी, परमानन्द रौनी, भूपेन्द्र सिंह बाबू जी, बाबू सिंह, घनश्याम रोनी, काली चरण श्रीवास, दौलत राम, विक्रम सिजारी, नेपाल, अरविन्द्र सिंह, दलवीर सिंह आदि सैकडों किसान मौजूद रहे। ये है किसानों की मुख्य रुप से माँगें1.सपरार बाँध के पानी को लहचूरा बाँध को देने से तुरन्त रोका जाये।2.ग्रामीण आंचलों को विधुत विभाग 24 घन्टे बिजली मुहैया कराये। जिससे किसान अपने खेतों का पलेवा सही समय में कर सके। और उचित समय पर फसल की बुआई कर सके। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...