बीरपुर(सुपौल) – भीमनगर प्रताप गंज तथा बथनाहा तक नई रेल लाइन परीयोजना जो 2005 मे रेल मंत्रालय से स्वीकृती मिली थी लेकिन रेल मंत्रालय ने इसे ठन्डे बस्ता मे डाल दिया l रेल मंत्रालय की इस अनदेखी से आहत बीरपुर वासियो ने एक सर्वदलीय रेल आंदोलन संघर्ष समिति बनाई l

मालूम हो की उक्त समिति पिछले कई सालों से बीरपुर भीमनगर को रेल हेड से जोड़ने की माँग को लेकर संयोजक प्रताप सिन्हा के नेतृत्व मे बीरपुर से बथनाहा तक पद यात्रा तक कर चुकी है बावजूद रेल मंत्रालय की कानो मे जूं तक नहीं रेंगी l इधर फिर रेल आंदोलन से जुड़े लालमोहन रस्तोगी,श्री लाल गोठिया,महेंद्र मेहता, बुचि गुप्ता आदि उक्त आंदोलन को तेज करने को लेकर आगामी 30 सितम्बर को मानव श्रृंखला रैली निकालेगी जो बीरपुर से प्रताप गंज और प्रताप गंज से बथनाहा तक रहेगी l बकौल संयोजक सिन्हा ने कहा अगर इस पर भी रेल मंत्रालय ने ध्यान नहीं दिया तो दिल्ली के जन्तर मंतर पर भी धरना प्रदर्शन कर सरकार की कुँभ करणी निंद्रा को तोडूंगा l. रिपोर्ट – ज़ुबैर अंसारी, updated by gaurav

loading...