मुरलीगंज – शनिवार को मधेपुरा जिले के बo लo उo माध्यमिक विद्यालय मुरलीगंज में आयोजित बीपी मंडल 100 वीं जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया गया।जिसमें प्रधानाचार्य रुद्रधर झा नवल ने स्वर्गीय बीपी मंडल के फ़ोटो पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित किया। विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित किया।समारोह का मंच संचालन श्री मति नीलू रानी ने किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि बीपी मंडल ने क्षेत्र के आधार पर जातियों का

सामाजिक और शैक्षणिक स्तर का अध्यन किया जिसके आधार पर इन जातियों को पिछड़े और अगड़े वर्ग में रखा गया।यह प्रावधान सिर्फ कुछ जातियों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए था जो हमारी क्षेत्रीय विविधता और परंपराओं के कारण आधुनिक समाज में पिछड़े रह गए। उन्होंने जो आरक्षण या कहें विशेष अवसर का सिद्धांत दिया वह हमेशा के लिए नहीं है।वह तो अवसर में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने भारतीय समाज का वैज्ञानिक अध्ययन किया जिस वजह से उनकी सिफारिशों को आज तक चुनौती नहीं दी जा सकी है।वो सदैव हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे है।मधेपुरा उनकी जन्म भूमि है इसका हम सभी को गर्व की बात है।इस अवसर पर दुर्गानंद प्रसाद,रजनीश कुमार, आकांक्षा, डॉ अरुण कुमार,डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ आशीष कुमार,सदानंद यादव,शुश्री इंदुलता, रूपमाला कुमारी,रेखा कुमारी, समेत सैकड़ो छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार

loading...