सहारनपुर।शांति व सौहार्द पूर्वक मनाएं होली का त्योहार -सीओ बेहट शिवराज चौहान*

बिहारीगढ़ (सहारनपुर)*
कस्बा बिहारीगढ़ में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों  की बैठक का आयोजन किया बैठक में *सीओ बेहट शिवराज सिंह ने कहा कि*
होली इस बार शुक्रवार को पड़ रही है इस लिए हमें चाहिए कि नमाज से पहले होली खेल लें ताकि आपसी सौहार्द में खलल न पड़े। होली खेलने में इस बात का ध्यान रहे कि हम ऐसे लोगों पर रंग न डालें जिन्हें रंग से परहेज़ हो सवेच्छा से होली खेलने वालों पर ही रंग डालें। केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें। इससे रंग में भंग पड़ सकता है । होली पर्व पर पानी सप्लाई, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। नशा त्याग कर होली खेले की त्यौहार में कोई बाधा उत्पन्न न हो । *थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा* होली मे  शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे ऐसे लोगों को चिंहित कर सख्त कार्यवाई की जायेगी। होलिका दहेन व होली के दिन पुलिस के साथ साथ पब्लिक से भी बिना वर्दी के विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये जायेंगे। बैठक में होलिका स्थल को लेकर अलग अलग गॉवों से कुछ समस्यायें आयीं जिसका निस्तारण अधिकारियों ने किया!इस मौके पर मुख्य रूप से नाथी राणा, चरणसिंह काम्बोज, प्रधानपति (बादशाहपुर) लाखनसिंह सैनी, सुरजपाल सैनी, मेहरबान, विवेक काम्बोज, अय्यूब, मुनीर, सतीश राणा, आशिक, बुध्दू, अन्वेश काम्बोज, याकूब अली, मौहम्मद सत्तार, अरविंद राणा, प्रमोद सैनी, डॉक्टर राजबीर सैनी, प्रधान अनुज काम्बोज, वेदपाल गौतम, व्यापारी नेता अशोक राठौर, राजकुमार बत्रा, नमन खुराना, महावीर सिंह (तोता टान्डा) पवन काम्बोज, सोमपाल कश्यप, अक्षय कुमार, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।_ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो

loading...