पूर्णिया – बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के निपिनयां स्थित एक वॉर्ड में आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरने से स्थानीय लोगों में दहशत है, आप को बतादें आसमान से पेराशूट नुमा एक चीज गिरी है जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है, इस संबंध में हमारे संवाददाता ने

बनमनखी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी और कहा कि जानकारी मालुमात किया जाए, आप को बतादे बिहार के पूर्णिया ज़िला अंतर्गत बनमनखी विधानसभा क्षेत्र निपनिया के वॉर्ड नं 14 में एक संदिग्ध वस्तु गिरा है बताया जा रहा यह आसमान से पेराशूट नुमा चीज गिरा, इसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक यंत्र भी लगा हुआ है, इसमें कुछ ऐसे शब्द लिखे थे जो गूगल पे सर्च के जानकारी मुताबिक मौसम

विभाग का कोई यंत्र बताया जा रहा हैंःअनुभवीआंखें,न्यूज ने खोजबीन की तो पता चला कि यह मौसम विभाग द्वारा स्वदेशी यंत्र है जो गुब्बारा के साथ आसमान में छोड़े जाते हैं जो हवा व मौसम की जानकारी उपलब्ध कराती है। यही गुब्बारा यहां गिरा है।

बरहाल जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह मौसम विभाग का यंत्र है| रिपोर्ट – गौरव गुप्ता,विशाल गुप्ता

loading...