मऊरानीपुर (झाँसी) – शरद खरे पुत्र लक्ष्मी नारायण खरे निवासी पुरानी बैलाई ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वृन्दावन पुत्र कलुआ, धनीराम पुत्र कलुआ, बालादीन पुत्र कलुआ, भगवान दास पुत्र कलुआ, हल्के राम पुत्र कलुआ, द्वारिका पुत्र कलुआ, संजय कुमार पुत्र हल्के, सुनील कुमार पुत्र हल्के, रामकुमार पुत्र हल्के, रामकुमार पुत्र हल्के एवं 6 महिलायें निवासी गाँधीगंज रामधाम वेयर हाउस के बगल में मऊरानीपुर के द्वारा उसकी जमीन की नाप पुलिस व राजस्व कर्मचारियों के द्वारा करते समय नाप पर कब्जा करने से मना करना व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाना व 26 डिस्मिल जमीन पर अवैध कब्जा करना व कर्मचारियों को धमकाने की नियत से इन लोगों के द्वारा घर में आग लगा देना व हमलावर होकर गालियाँ देते हुये जाने से मारने की धमकी दी गयी। जिस पर प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 147, 436, 447, 353, 352, 506, 268 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...