बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी में नगर पंचायत के द्वारा व विभिन्न विधालय ने पॉलीथिन बंद को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, इस अभियान में छात्र छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया,
यह अभियान चीनी मिल रोड, वीर कुंवर सिंह चोक,स्टेशन रोड, नेहरू चोक विभिन्न जगहों का भ्रमण किया गया, वहीं स्वच्छता नारे के साथ प्लास्टिक बाहर निकालो, अपने शहर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाए, बिहार सरकार के आदेश अनुसार 14 दिसंबर को निर्देश जारी किया,
सरकार के इस फैसले का समर्थन लोगों ने किया। इस जागरूकता अभियान में शामिल हुए मातुराम कन्या उच्च विद्यालय, जीवन ज्योति, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, सुमरित उच्च विद्यालय, ज्ञान गंगा,बाल भारती, टेंडर हार्ट पब्लिक स्कूल सभी विधालय ने जागरूकता अभियान चलाया।
पांलीथिन से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ता है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है।सरकार के द्वारा 14 दिसंबर से सजा का प्रावधान जारी किया गया था, अब राज्य में 23 दिसंबर से पूर्ण प्रतिबंध एवं दंडात्मक प्रावधान व जुर्माना लागू होने के आदेश दिए गए हैं जिसमें प्लास्टिक केरी बैग के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय, परिवहन व प्रयोग पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा ।इस कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बिजय साह, बीडीओ किशोर कुणाल,नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रकाश नारायण, वॉर्ड पार्षद राम गुप्ता, पूर्व विधायक देव नारायण रजक, रमेश पासवान, उपेन्द्र पासवान, वॉर्ड पार्षद अजय सिंह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता /कैमरा मैन मिथिलेश