नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार की सुबह से ही सूरज नज़र नहीं आ रहा है | क्योंकि पूरी दिल्ली को ‘स्मोग’ यानी ‘स्मोक+फोग’ ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है | हवा में घुले इस प्रदूषण ने सुबह-सुबह लोगों को घर से निकलना व् दफ्तर पहुंचना भी मुश्किल कर रखा है | हर कोई दिल्ली में फैले प्रदूषण के इस जहर के बारे में बात करने लगें है | मंगलवार से ही दिल्ली में ‘स्मोग’ और उसके साथ – साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है , और मौसम विभाग का कहना है की ऐसा मौसम अगले तीन दिनों तक रह सकता है ,और यह समस्या और अधिक गहराने की आशंका है | इस खतरे के बीच कुछ सेलीब्रिटीज ने भी अपने तरीके से लोगों को प्रदूषण के इस खतरे के प्रति सचेत करने की कोशिश की है | एक्टर वरुण धवन और बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने अपनी-अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है | जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं |
फिल्म सेलीब्रिटीज वरुण ने अपने इस फोटो के साथ ही प्रदूषण से जुड़ा एक संदेश भी लिखा है | वरुण धवन ने अपने इस पोस्ट में लिखा है की ‘मैंने यह सेल्फी इसलिए क्लिक की है, ताकि मैं आप सब को दिखा सकूं कि असल में ‘स्मोग’ कैसा नजर आता है | मुझे किसी को समझाने की जरूरत नहीं है | क्योंकि इस देश के हजारों नागरिकों की तरह प्रदूषण के इस स्तर को बढ़ावा देने में ,मैं भी बराबर का जिम्मेदार हूं | लेकिन अब एक-दूसरे पर अरोप लगाने या सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने के बजाए , चलो इसे बदलें | आइयें यह समय है हरियाली की तरफ बढ़ने का | अनुभवी आँखे न्यूज़ ब्यरों रिपोर्ट
प्रदूषण को लेकर एक्टर वरुण धवन और बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने शेयर की सेल्फी
loading...