कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया से आग्रह करते हुए विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि खुले में शौच नहीं करना जैसी सरकार का निर्देश है क्योंकि खुले में शौच करना बीमारी का आमंत्रण देना ही नहीं है,वरन बेटी-बहुओं की इज्जत,सम्मान,आबरू का भी ख्याल रखना आवश्यक है।

बताते चलें कि घर-घर शौचालय नहीं होने की वजह घर की बेटियां, बहुएं शौच के लिए सड़क पर निकलती हैं।

सड़क पर राहगीरों,यात्रियों के आवागमन में भी बाधाएं उतपन्न हो रही हैं।

आप समझ सकते हैं कि सड़क के किनारे-किनारे गंदगी फैलाने के वजह यात्रियों पर क्या बीतता होगा,लोग आवागमन कैसे करते होंगे।

इस प्रकार की बिभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेकर विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह ने सभी पंचायत के मुखियाओं को निर्देश दिया है,कहा कि सभी मुखिया अपने -अपने पंचायत में खुले में शौच की व्यवस्था को लेकर आप सब चिंतित हों।

अजय सिंह ने कहा कि प्रायः ऐसा समझा जाता है कि बेटी- बहना घर की गहना है।

उन्होंने कहा कि एक आवास बनाने के लिए जरूरी है जितना पैसा,उतने खर्च करने पर 10 घर-परिवार का शौचालय का निर्माण अवश्य हो जाएगा।

साथ ही कहा कि बेटी बहुओं को शौचालय नहीं होने के कारण गांव की सड़क पर निकलना पड़ता है।
बड़े ही शर्म की बात है।

उन्होंने घर -घर शौचालय निर्माण को लेकर बेहद चिंता जताते हुए कहा कि घर- घर शौचालय का निर्माण हो।

जिससे बेटियों,बहनों की आबरू पर कोई आंच न आ सके। updated by gaurav gupta

loading...